इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी की तत्वाधान में मुतवालियों का सम्मान समारोह 22 जुलाई को।
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
मोहर्रम का आयोजन सकुशल सम्पन्न कराने में शहर के मुतवालियों का सहयोग काफी सराहनीय रहा सभी मुतवालियो जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए अपने जुलूस को निकाल कर अमन का परचम लहराया इसी क्रम में आज इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी की एक बैठक हर साल की तरह इस साल भी जाफरा बाजार में कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसका संचालन कमेटी के महासचिव हाजी सोहराब खान ने किया बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने कहा जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए जो मुतवालियों ने अपना जुलूस निकाल कर जो कौमी इकजती का परिचय दिया वह काबिले तारीफ है हम कमेटी की जानिब से सभी मुतवालियों का इस्तकबाल करते हैं
सभी धर्मों का सम्मान करते हुए सभी जुलूस सम्पन्न हुआ शहर में अमनो अमान का माहौल बना रहा
इसलिए कमेटी की सहमति पर यह फैसला हुआ कि आगामी 22 जुलाई को समय 3:00 बजे इमामबाड़ा स्टेट मियां बाजार में सम्मान समारोह आयोजित करके इनका हौसला अफजाई किया जाए ।
महासचिव हाजी सोहराब खान ने कहा सभी मुतवालियों ताजेदारों व अखाड़ों के उस्तादों को दावत नामा भेजा जा चुका है
सभी लोगों से गुजारिश है कि समय से 22 जुलाई दिन मंगलवार 3:00 बजे इमामबाड़ा स्टेट मियां बाजार, गोरखपुर में पहुंच कर प्रोग्राम को सफल बनाएं
उपाध्यक्ष वसीम इकबाल व शकील शाही ने जिला प्रशासन व इमामबाड़ों के मुतवालियों ताजिया दरों का इस्तकबाल करते हुए कहा कमेटी विगत कई वर्षों से सभी मुतवालियों व अखाड़े के उस्तादों को सम्मानित करके उनका हौसला बढ़ाती है
बैठक में मुख्य रूप से कबीर अली फैजान करीम महफूज आलम हामिद अंसारी महफूज अंसारी मोहम्मद आदिल अख्तर खान मोहम्मद वसीम इमरान खान मिनहाज सिद्दीकी आफताब अहमद तमाम लोग उपस्थित थे