आगामी त्यौहारों श्रावणमास व महावीरी जुलुश को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक
त्योहारों को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जाने हेतु की गई अपील
धनंजय शर्मा
बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में दिनांक 18.07.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर द्वारा थाना रेवती में क्षेत्र के धर्मगुरू व सम्मानितगण सभी संभ्रान्त नागरिकों/आमजन के साथ पीस कमेटी की बैठक की गयी । मीटिंग के दौरान उपस्थित थाना रेवती क्षेत्र के सभी आमजन को सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त करते हुए उन्हे शांति पूर्वक त्यौहार मनाने हेतु अपील की गयी । सभी से शांति/सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में संवाद स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया जा रहा है तथा बाजारों व महत्वपूर्ण स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओं की चेकिंग कराई जा रही है । यदि किसी भी अराजक तत्वों द्वारा आगामी त्यौहारों में शांति व्यवस्था भंग की जाती है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी । मीटिंग में क्षेत्राधिकारी बैरिया मो0 फहीम कुरैशी व थानाध्यक्ष रेवती संजय कुमार मिश्र सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण व थानाक्षेत्र के विभिन्न धर्मों के धर्मगुरू व अन्य सम्भ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे ।