परमेश्वर सिंह मेमोरियल पीजी कॉलेज में साइबर जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन
महराजगंज, उत्तर प्रदेश
पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में तथा नोडल अधिकारी साइबर क्राइम थाना/अपर पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज सिद्धार्थ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सजनू यादव के नेतृत्व में चलाये जा रहे साइबर क्राइम जागरूकता अभियान के तहत परमेश्वर सिंह मेमोरियल पीजी कॉलेज आनंद नगर महराजगंज में साइबर क्राइम थाना महाराजगंज द्वारा साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक भारतीय ने किया छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि साइबर अपराध में कंप्यूटर, नेटवर्क या अन्य डिजिटल उपकरणों का उपयोग करके की जाने वाली अवैध गतिविधियाँ शामिल हैं। यह मूलतः कोई भी आपराधिक कृत्य है जिसमें अपराध को सुगम बनाने के लिए तकनीक का उपयोग किया जाता है। उन्होंने बताया कि इसका एकमात्र उपाय बचाव है साइबर क्राइम थाना निरीक्षक सजनू यादव ने बताया कि किस प्रकार अपराधिक प्रवृत्ति के लोग मोबाइल पर फोन करके गैर विधिक कार्यों को बहला फुसला कर OTP लेकर ऑनलाइन पैसा ठगी करते हैं उससे किस प्रकार बचाए बचाव करना है उसका एकमात्र उपाय है सावधान रहना जागरूक रहना साथ ही साथ भारत सरकार के द्वारा जारी साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 तथा वेवसाइट cybercrime.gov.in का प्रचार प्रसार और पम्पलेट का वितरण किया गया तथा साथ हि नये कानून के बारे में भी बताया गया।इसी क्रम में कंप्यूटर ऑपरेटर हेड कांस्टेबल प्रफुल्ल कुमार यादव ने बताया कि लोग किस प्रकार नए-नए तरीकों से लोगों से मोबाइल पर फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं उन्होंने बताया कि सरकारी वेबसाइट में https/ देखकर ही साइबर सिक्योरिटी का सिंबल है इसे देखकर ही वेबसाइट खोलें सतर्कता ही इसका बचाव है कार्यक्रम में हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार सिंह ने साइबर वालियर ग्रुप व्हाट्सएप पर बनाया जिसके माध्यम से लोग साइबर क्राइम से बच सके हेड कांस्टेबल अभिनव प्रताप सिंह ने जागरूकता पर्ची बाटी हेड कांस्टेबल चंद्रप्रभा वरमानी ने लड़कियों को समझाया की किस प्रकार साइबर क्राइम से बचा जा सकता है फरेंदा थाना के उप निरीक्षक अंजली राय, महिला कांस्टेबल दीपिका मिश्रा, कांस्टेबल मनीष गौतम, कांस्टेबल राजेश मिश्रा ने जागरूकता कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया कार्यक्रम को संचालित करने में महाविद्यालय के प्रवक्तागण डॉ अभिमन्यु शर्मा, कौशलेंद्र सिंह, मुरलीधर जायसवाल, यशवंत सिंह, राजेश चौधरी, सत्य प्रकाश मौर्य, श्रीदयाल वर्मा, वंशदीप मौर्य , डॉ मुकुलेश्वरी गुप्ता, रम्या मिश्रा अनुपम पांडे, सतीश कुमार, अनिरुद्ध चौरसिया ।