Tranding
Tue, 29 Jul 2025 04:00 PM

06 बोरी खाद, दो अदद मोटरसाकिल को अन्तर्गत धारा 111 कस्टम अधिनियम के तहत बरामद कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

महराजगंज, उत्तर प्रदेश

पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना के द्वारा नेपाल राष्ट्र के सीमावर्ती थानो को तस्करी के रोकथाम का सख्त निर्देश दिया गया था जिसके अनुपालन में थाना नौतनवा पुलिस द्वारा दिनांक 18.07.2025 को समय 11.20 बजे घटना स्थल डण्डा नदी पुल अमलहवा से मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना में नदी पुल अमलहवा से नेपाल जाने वाले रास्ते मे 06 बोरी भारतीय खाद व 02 अदद मोटरसाइकिल UP56AX7423, UP56AZ9579 अन्तर्गत धारा 111 कस्टम अधि0 मे बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। साथ ही दो अभियुक्तों सुनील पुत्र रमेश नि0 अराजी सरकार उर्फ बैरियहवा थाना नौतनवा, महराजगंज उम्र करीब 20 वर्ष, विकास गुप्ता पुत्र मथुरा गुप्ता नि0 हरदी डाली थाना सोनौली जनपद महराजगंज उम्र करीब 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार / बरामद करने वाले पुलिस टीम में उ0नि0 संजय कुमार थाना नौतनवा और हे0का0 विनय कुमार राजन थाना नौतनवा मौजूद रहें।

Karunakar Ram Tripathi
10

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap