Tranding
Wed, 23 Jul 2025 07:59 PM
अपराध / Jul 13, 2025

फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाकर लोगों से धोखाधड़ी करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

महराजगंज, उत्तर प्रदेश

पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में तथा नोडल अधिकारी साइबर क्राइम थाना / अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे साइबर फ्राड / वांछित अभियुक्त कि गिरफ्तारी कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना सजनू यादव के नेतृत्व मे आज दिनांक 13/07/2025 को वांछित अभियुक्त को पिपहरी कैलाश के घर के सामने से गिरफ्तार किया गया ।

अपराध का तरिका-

    1-प्रवीन कुमार पुत्र कैलाश निवासी पिपहरी थाना बन्थरा जनपद लखनऊ अपने साथी रामकुमार यादव पुत्र ब्रम्हा प्रसाद यादव निवासी एकसडवा पोस्ट एकसडवा थाना कोल्हुई के साथ मिलकर 4000 से 5000.00 रूपया प्रति व्यक्ति से लेकर फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाकर लोगो से धोखाधडी करना तथा रामकुमार यादव को दिनांक 11.07.2025 को साइबर क्राइम पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है ।

अभियुक्त का का विवरण-

1-प्रवीन कुमार पुत्र कैलाश निवासी पिपहरी थाना बन्थरा जनपद लखनऊ 

गिरप्तार करने वाली टीम-

1. उ0नि0 अमित यादव 

2. हे0का प्रफुल्ल कुमार यादव 

3. हे0का0 अभिनव सिंह

4. हे0का0 कृष्ण कुमार सिंह

Karunakar Ram Tripathi
9

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap