नगर में बिजली के करंट से 12वर्षीय बालक की हुई मौत।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
स्थानीय कालीबाग थाना क्षेत्र के नयाबाजार चौक के पास बिजली के झूलते हुए तार से एक 12 वर्षीय छात्र का संपर्क मेंआने से मृत्यु हो गई है।घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि उक्त छात्र अपने नानी के घर नया बाजार स्थित आया था,अपने नानी के घर से शिवराजपुर नौतनअपने घर जा रहा था,तभीअचानक नयाबाजार चौक के पास पोल से बिजली के झूलते हुए तार के संपर्क में आ गया,जिसे वह मुरझाकर गिर गया,परिजनों ने उसकोआनन फानन में, सरकारी मेडिकलअस्पताल कॉलेजअस्पताल ले गए,जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत् घोषित कर दिया।
छात्र की मृत्यु होने पर ननिहाल के लोगों में मातमी सन्नाटा छा गया,साथ ही परिवारजनों का रो रो कर बुरा हाल है।मृतक नवतन थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव,वार्ड नंबर12 के निवासी,प्रेमचंद बरनवाल के पुत्र,पवन कुमार के रूप में की गई है।