बारिश होते ही चौक नाले नालियों से उबला पानी
कानपुर, नगर निगम चाहे जितने वादे कर ले लेकिन थोड़ी सी सच्चाई नहीं विभाग की सारी मेहनत को दर्शा दिया गीता नगर के आसपास इलाकों में बारिश के चलते ही नाली नालौ से पानी उबलता नजर आ रहा है क्षेत्रीय जनता अधिकारियों के पास चक्कर लगा रही है लेकिन सुनने वाला कोई नहीं ऐसा ही एक दृश्य यह नाला छपेड़ा पुलिया चौराहे से गीता नगर चौराहे तक पूरा नाला ओवरफ्लो है नाले के ढक्कन आते हैं तार टूटे हैं गण काफी है कूड़े कचरे का अंबार है बीमारियों का खतरा है प्रशासन सुन नहीं रहा है ना पार्षद सुन रहा है ना सफाई नायक सुन रहा है ना जोनल अधिकारी सुन रहा है पब्लिक परेशान है सालों साल से गंदा पानी भरा है जोन 6 वॉर्ड की जनता ने बताया कि बरसात के पहले से अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन हमारा सुनने वाला कोई नहीं आखिरकार वही हुआ जिसका डर था बारिश के आते ही जल भराव समस्या उत्पन्न हो गई।