एक युवक की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आईटीआई, जयप्रकाश नगर में एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत होने का पता चला है।मृतक की पत्नी ने सास,ससुर,नंद,नंदोई पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है।घर वाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं। मृतक की पहचान, जयप्रकाश नगर निवासी,केदार यादव के पुत्र,प्रमोद कुमार यादव,उम्र 28 वर्ष के रूप में की गई है। वह पेंटेर का काम करता था। घटना के सूचना पर मुफस्सिल पुलिस शव को कब्जे में देखकर जीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया है। मुफस्सिल थानाअध्यक्ष, अविनाश कुमार ने संवाददाता को बताया कि जीएमसीएच में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक की पत्नी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।