Tranding
Thu, 03 Jul 2025 11:55 AM
राजनीति / Jul 01, 2025

मधुशाला नहीं पाठशाला चाहिए- विजय कुमार श्रीवास्तव

भारत समाचार एजेंसी

सेराज अहमद कुरैशी

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों को बंद करने की नीति के विरोध में आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में सरकारी स्कूलों को बंद करने संबंधी सरकार के आदेश की प्रतियॉ जलाई। इस अवसर पर उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी सरकार बड़ी मात्रा में पाठशाला बंद कर रही है और उससे कहीं अधिक मात्रा में मधुशालाएं खोल रही है जब से योगी सरकार सत्ता में आई है तब से लगभग 26हज़ार से ज्यादा सरकारी स्कूल बंद हो गए तथा 27हज़ार से ज्यादा स्कूल फिर से बंद करने की योजना है, वहीं दूसरी तरफ 2024 में 27308 मधुशालाएं खोली गई। हम उत्तर प्रदेश में पाठशालाओं को बंद कर मधुशालाओं को खोलने की राजनीति नहीं चलने देंगे। उन्होंने कहा कि हमारे जनपद में बड़ी मात्रा में में सरकारी स्कूल बंद कर दिए गए तथा सरकार मीडिया में यह नैरेटिव बना रही है कि हम केवल 4000 सरकारी स्कूल बंद करने जा रहे हैं जबकि यह केवल पहले चरण का आंकड़ा है इनकी असली योजना 27000 से अधिक सरकारी स्कूलों को बंद करने की है। 

जिला प्रभारी प्रवीण कुमार यादव ने कहा कि इस सरकार की प्राथमिकता में शिक्षा नहीं शराब है। पिछले साल यह सरकार उत्तर प्रदेश वालों को 52000 करोड़ की शराब पिला दी, उसके बाद भी इसे चैन नहीं है। इस बार उसने लक्ष्य रखा है कि हम उत्तर प्रदेश वालों को ₹55000 करोड़ की शराब पिलाएंगे, भले ही उनके घर बर्बाद हो जाएं, परिवार लुट जाए। यदि आज हम चुप रहे तो वह दिन दूर नहीं जब यह सरकार सरकारी स्कूलों को बंद कर परचून की दुकान और ठेले पर शराब बेंचेगी और पूरे उत्तर प्रदेश की जनता को शराब में डुबो देगी।

प्रदर्शन करने वालों में रमेश शर्मा अमिताभ जायसवाल रीतू सागर अंगद यादव अनिरुद्ध श्रीवास्तव राजेश राजभर मोहम्मद कलीम फजिल अहमद धनन्जय श्रीवास्तव आशीष कुशवाहा रतन अनिरुद्ध यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
1

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap