सड़क निर्माण को लेकर मुखिया प्रतिनिधि एवं सरपंच प्रतिनिधि में हुआ विवाद।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
सड़क पीसीसीकरण को लेकर,मुखिया प्रतिनिधि एवं सरपंच प्रतिनिधि के बीच जबरदस्त विवाद में मारपीट हो गई,घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि अंजुआ गांव के वार्ड नंबर 3 में सड़क पीसीसीकारण का काम चल रहा था, सरपंच प्रतिनिधि, नाथुनी राम ने मुखिया पति,सोहन राम से कार्य स्थल पर योजना का बोर्ड लगाने की मांग की। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई,मुखिया पति सोहन राम और उनके बेटे रामू कुमार ने लोहे के रोड और चाकू से सरपंच पति पर हमला कर दिया। इस लड़ाई झगड़े को लेकर नथूनी राम ने शिकारपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है,उन्होंने आरोप लगाया है कि हमले के दौरान उनके पॉकेट से ₹11000 छीन लिया गया, दूसरी तरफ मुखिया पति,सोहन राम का कहना है कि सरपंच पति ने कार्य करने के एवज मेंअवैध राशि की मांग कर रहे थे,इसी बात को लेकर दोनों में विवाद खड़ा हो गया,उनके साथ मारपीट की गई। पुलिस ने दोनों तरफ की शिकायत दर्ज कर ली है,मामले की जांच करना शुरू कर दिया है,गांव में इसको लेकर तनाव का माहौल है,लेकिन स्थिति नियंत्रण में है।