माँ ने दो बेटियों को फाँसी पर लटकाया और खुद ट्रेन के आगे कूदी।
गोरखनाथ थाना क्षेत्र से दुःखद खबर।
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
अंशुल वर्मा
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
थाना गोरखनाथ के चक्सा हुसैन पचपेड़वा मोहल्ला में शिव प्रसाद चौहान की पुत्रवधू बिंदु चौहान 30 वर्ष जो मानसिक रूप से बीमार थी उसने अपनी बेटी नैना चौहान उम्र 5 साल और अपने देवर की पुत्री शीतल चौहान उम्र ढाई साल को अपने घर में ही फांसी लगा दी तथा उनकी मृत्यु हो जाने पर रस्सी को काटकर पलंग पर लेटा दी और स्वयं ट्रेन से काटने हेतु रेलवे क्रॉसिंग के पास चली गई जहां पर ट्रेन से चोटिल होने के कारण बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती है दोनों पुत्रीयो की मृत्यु हो चुकी है घर पर ससुर देवर और उनकी पत्नी सभी लोगों उपस्थित हैं