विद्यालय के छात्राओं से राखी बंधवाने के बाद बच्चों संग प्रबंधक जियाउल हक।
महराजगंज, उत्तर प्रदेश।
महराजगंज जिले के चौक बाजार टीकर परसौनी चौराहे पर स्थित ग्रीन माउंट एकेडमी में धूमधाम से रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी बहनों ने अपने भाइयों को राखी बांधा। विद्यालय के प्रबंधक मो0 जियाउल हक़ उर्फ बबलू सर ने बच्चियों से 101 राखी बंधवाकर रिकॉर्ड बनाया और उन्होंने बताया कि यह त्यौहार भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र यादव, अध्यापक भास्कर, विजय, फजीलत, कैश, सद्दाम, आकाश, संदीप, गुलाम, अध्यापिकाओं में शीतल, शिवांगी, मंजू, ज्योति, अन्नू तथा विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।