एम. ए. एकेडमी तुर्कमानपुर में मनाया गया ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम।
*एम. ए. एकेडमी तुर्कमानपुर के प्रांगण में पूरे नेपाल देश की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं पेश करता हूं : अनिल रत्ना तुलाधार*
*पूरा देश आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है : पूर्व मेयर डॉक्टर सत्या पांडेय*
अंशुल वर्मा
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
78 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर एम. ए. एकेडमी एवं सनराइज एजुकेशनल एंड वेलफेयर एसोसिएशन (SEWA) के संयुक्त तत्वाधान में एम. ए. एकेडमी कैंपस तुर्कमानपुर में ध्वज़ा रोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रातः 8:00 बजे गोरखपुर शहर की पूर्व मेयर डॉक्टर सत्या पांडेय जी के हाथों किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गोरखपुर शहर की पूर्व में डॉक्टर सत्या पांडेय ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में आए हुए सभी अभिभावकों और मेहमानों को मुबारकबाद पेश किया। विशेष आमंत्रित गोरखपुर शहर की युवा समाजसेविका सुधा मोदी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही वह हथियार है जिससे उम्दा से उम्दा मुकाम को हासिल किया जा सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अंतर्राष्ट्रीय अतिथि लायन क्लब का काठमांडू ब्लड सर्किल के चार्टर प्रेसिडेंट अनिल रत्ना तुलाधार ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर हिंदुस्तान की सरजमीं पर समारोह मनाने के लिए डायरेक्ट मोहम्मद आकिब अंसारी को तहे दिल से शुक्रिया अदा किया और सभी बच्चों को शुभकामनाएं पेश की। कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि युवा जनकल्याण समिति के अध्यक्ष कुलदीप पांडेय, डॉ इकबाल फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद राफे, उत्तर प्रदेश पुलिस से फतेह बहादुर और गुलफाम अहमद ने भी बच्चों को संबोधित किया। इस अवसर पर नेपाल से अतिथि के रूप में आए अनिल रत्ना तुलाधार जी को संस्था के द्वारा स्वतंत्रता दिवस अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया। सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं को भी संस्था की तरफ से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल प्रदर्शन करने वाले विद्यालय प्रांगण के सभी बच्चों को मेडल और इनाम से नवाजा गया। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की शिक्षिका समा मैडम और सुबिया मैडम ने किया। कार्यक्रम के आयोजक एम. ए. एकेडमी के डायरेक्टर मोहम्मद आकिब अंसारी और एम. ए. एकेडमी की प्रधानाचार्या सीमा परवीन अपने आने वाले सभी अतिथियों , अभिभावकों और प्यारे बच्चों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर नसीम अशरफ फारुकी, अफरोज आलम, हाजी जलालुद्दीन कादरी, मकसूद अली, वसी अहमद, अयान अहमद निजामी, अनस खान, काशिफ सैयद, समीर सिद्दीकी आदि लोगों के साथ-साथ विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं, प्यारे बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी शिरकत की।