Tranding
Thu, 03 Jul 2025 01:37 PM

मर्चेन्ट चैम्बर हाल में पुलिस आयुक्त, कानपुर नगर की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर, प्रदेश में वर्तमान में बढ़ती गर्मी के कारण सम्भावित अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु उ०प्र० शासन एवं उ०प्र० अग्निशमन तथा आपात सेवा मुख्यालय, लखनऊ के निर्देश के कम में आज मर्चेन्ट चैम्बर हाल में पुलिस आयुक्त, कानपुर नगर की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी कानपुर, चेयरमैन विजय कपूर,आई०आई०ए० अध्यक्ष दिनेश बरसिया, फीटा के महासचिव उमंग अग्रवाल,आई०एम०ए० के एम०के० सरावगी,हास्पिटल आनर्स एसोशियेसन के एस०बी० गौर एवं उद्यमी प्रतिनिधि, होटल प्रतिनिधि, स्कूल प्रतिनिधि आदि प्रमुख रूप उपस्थित हुये। गोष्ठी का संचालन करते हुये दीपक शर्मा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी कानपुर नगर द्वारा पॉवर प्वाइन्ट प्रेजेन्टेशन द्वारा वर्तमान में बढ़ती गर्मी में अग्नि दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों एवं अग्निदुर्घटना होने पर सावधानियों एवं आसान इवेकुवेशन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। पुलिस आयुक्त द्वारा अपने सम्बोधन में अग्नि सुरक्षा उपायों को मानकों के अनुसार उपलब्ध रखने एवं प्राथमिक अग्निशमन उपकरण (फायर एक्सटिंग्यूशर) को प्रत्येक जनमानस को घर/प्रतिष्ठान/आफिस में अवश्य रखने/लगवाये जाने हेतु प्रेरित किया गया। जनपद में स्थापित जलश्रोतों यथा-हाईड्रेन्ट, स्टेटिक टैंक आदि की उपलब्धता के सम्बन्ध में समस्त जानकारी करने हेतु निर्देशित किया गया। गोष्ठी का समापन करते हुये पुलिस आयुक्त कानपुर नगर द्वारा इण्डस्ट्रीज एसोशियेशन, नर्सिंग होम एसोशियेशन एवं होटल एशोसियेशन इत्यादि द्वारा भाग लिये गये उद्यमियों का आभार व्यक्त करते हुये गोष्ठी में दिये गये सुझावों का पालन करने हेतु निर्देश प्रदान किया गया। उक्त गोष्ठी को सकुशल सम्पन्न कराने में एफएसओ विनोद कुमार पाण्डेय, प्रदीप शर्मा, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी कर्नलगंज का विशेष योगदान रहा।

Karunakar Ram Tripathi
38

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap