Tranding
Sun, 27 Jul 2025 10:13 PM
धार्मिक / May 11, 2024

मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर,भव्य वार्षिकोत्सव एवं भंडारा 15 व 16 मई 2024 को।

रिपोर्ट - धनंजय शर्मा

बेल्थरा रोड, बलिया, उत्तर प्रदेश।

कस्बे के त्रिमुहानी निकट मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर का भव्य वार्षिकोत्सव एवम भंडारा का आयोजन दिनांक 15 व 16 मई को होना है। उक्त आशय की जानकारी देते हुवे समिति के डायरेक्टर राजेश कुमार गुप्ता ड्राफ्टमैन ने बताया कि कार्यक्रम 15 मई बुधवार को सुबह 8 बजे से अखण्ड श्री हनुमान चालीसा पाठ से प्रारम्भ होगा। वही दूसरे दिन 16 मई बृहस्पतिवार को पूर्णाहुति, हवन, पूजन तत्पश्चात प्रसाद वितरण तथा शाम 7 बजे से भंडारा आयोजित किया गया है।

   युक्त कार्य क्रम में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से सपरिवार पधार कर पुण्य का भागी बनने व प्रसाद ग्रहण करने की अपील की गई है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
94

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap