Tranding
Sun, 27 Jul 2025 12:26 PM
अपराध / May 11, 2024

ससुराल से पत्नी,बच्चे को लाने करने जा रहे बाइक सवार युवक का दुर्घटना में हुई मौत।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

मुफस्सिल थाना क्षेत्रअंतर्गत बेतिया मोतिहारी नेशनल हाईवे स्थित,मनसाटोला के पास बाइक पर सवार होकर अपने दोस्त के साथअपने ससुराल,अपनी पत्नी,बच्चे को लाने जा रहे एक युवक का सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई, साथ ही बाइक पर सवार उसका दोस्त भी गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव कोअपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई है थानाअध्यक्ष,ज्वाला कुमार सिंह ने संवाददाता को बताया कि मृतक की पहचान, मुफस्सित थाना क्षेत्र के पिपरापकड़ी निवासी,24 वर्षीय प्रदीपबीन के रूप में हुई है,जबकि घायल युवक की पहचान 18 वर्षीय,धर्मराज कुमार के रूप में की गई है।

मृतक प्रदीपबीन के चचेरे भाई आमिर कुमार ने संवाददाता को बताया कि प्रदीपबीन की शादी बगहा पुलिस जिला के भैरवगंज के खादरखाप निवासी,पूजा देवी से डेढ़ साल पहले हुई थी,पूजा ने अपने मायके में ही बेटे को डेढ़ माह पहले जन्म दिया था,पूजा एवं बच्चों के विदाई के लिए प्रदीप बीन रात 9:00 बजे बाइक से अपने गांव के दोस्त धर्मराज कुमार को लेकर ससुराल के लिए निकला,मनसाटोला में तेज गति से आ रहे पिकअप ने साइड लेने क्रम में बाइक में जबरदस्त ठोकर मार दी,बाइक पर सवार प्रदीप व धर्मराज मौके पर गिर गए,प्रदीपबीन के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई,वहीं धर्मराज गंभीर रूप से घायल है,उसका इलाज गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजअस्पताल में चल रहा है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
45

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap