अज्ञात कारणों से लगी आग में, छः लोगों के घर गृहस्थी का सारा सामान जल कर खाक।
रिपोर्ट - धनंजय शर्मा
बिल्थरारोड (बलिया)
उभांव थाना क्षेत्र के मठिया गांव में सोमवार को आधी रात के बाद अज्ञात कारणों से लगी आग में छः लोगों की झोपड़िया जल कर राख हो गई,जिससे गांव में अफरातफरी मच गई।मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान सियाराम यादव ने फायर ब्रिगेड को सूचना दिया।मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी और ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया तबतक लाखों का सामान जल कर राख हो चुका था। छः परिवारों के घर गृहस्थी का सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया।बताया जाता है कि रात में सभी लोग सो रहे थे कि अचानक झोपड़ी से आग निकलता देख कुछ लोगों ने शोर मचाया।शोर सुन कर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। तबतक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और रामभजन राजभर,गोपाल मल्लाह, जयप्रकाश कमकर,रमाशंकर मल्लाह,त्रिवेणी मल्लाह, भुवाल साहनी,मुन्ना राजभर की झोपड़ी धू धू कर जलने लगी।फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच कर आग बुझाना शुरू कर दिया।ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड द्वारा काफी प्रयास के बाद आग बुझाया गया।तब तक झोपड़ियों में रखा,अनाज गेहूं, चावल, कपड़ा, बिस्तर,चौकी,साइकिल,बर्तन,भूसा आदि गृहस्थी का सारा सामान समेत भुवाल साहनी का 20 हजार रुपया नगद भी जल कर राख हो गया।आग बुझाने के प्रयास में सुग्रीव सहनी झुलस गया जिसका निजी अस्पताल में इलाज करवाया गया।प्रधान सियाराम यादव द्वारा लेखापाल को बुलाकर अगलगी में नुकसान का विवरण दिया।