Tranding
Sun, 27 Jul 2025 03:23 PM

एन. टी. चिल्ड्रेन एकेडमी में 75 वें गणतंत्र दिवस को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

सेराज अहमद कुरैशी

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एन. टी. चिल्ड्रेन एकेडमी अबू बाजार उचवां द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। झंडारोहण स्कूल के प्रबंधक सलीमुल्लाह साहब ने किया। 

पश्चात भारत के अनगिनत शहीद को नमन करते हुए जिन्दाबाद के नारे लगायें गये फिर तिरंगे झंडे को सलामी दी गई।

प्रबंधक सलीमुल्लाह ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता, अखंडता, धर्म निरपेक्षता और साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को मजबूत करने की आवश्यकता है। 

 बच्चों ने स्वागत गीत एवं देशभक्ति गीतों के साथ साथ विभिन्न प्रकार के नृत्य एवं संगीत के माध्यम से सुंदर प्रस्तुतियां कर अभिभावकों का मनमोहन लिया तथा तालिया की गड़गड़ाहट से पूरा विद्यालय कैंपस गूंजायमान हो रहा थाl बच्चों एवं बच्चियों द्वारा बीच-बीच में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर वीर सपूतों को याद करते हुवे चर्चा / अभिभाषण प्रस्तुत किए जा रहे थेl विद्यालय परिसर जगह जगह तिरंगे सहित विभिन्न प्रकार की  रंगोलियों से सजाया गया था l

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
62

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap