श्रीराम मंदिर के दर्शन का निमंत्रण देने पहुंचे भक्तों का हो रहा अभिनंदन।
- श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां पूरी करने दिन-रात एक
- 22 को अयोध्या धाम होगा पूजन, घर, मंदिर में होंगे कार्यक्रम
-संकल्पित होकर मनोयोग से जुटे हैं स्वयंसेवक व अन्य स्वयंसेवी संगठन के कार्यकर्ता
सीमा भारद्वाज
गोरखपुर , उत्तर प्रदेश
श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में निर्मित भव्य मंदिर का पूजित अक्षत घर-घर में पहुंच रहा है। मंदिर दर्शन का निमंत्रण लेकर पहुंच रहे राम भक्तों का अभिनंदन घरों में किया जा रहा है। टोली के साथ राम धुन गाते कार्यकर्ताओं ने घरों में संपर्क किया। अक्षत, चित्र व पत्रक देकर प्रथम चरण के अभियान का समापन किया।
श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी उत्साह से चल रही है। घर-घर में अयोध्या धाम से पूजित अक्षत, भव्य मंदिर चित्र, पत्रक देकर निमंत्रण दिया गया ।प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन अपने पास-पड़ोस के मंदिरों में पूजन-अर्चन व घरों में दीप जलाने का आह्वान संपर्क टोली कर रही है। इसमें छोटे-बड़े सभी समरस भाव से उत्साहित होकर रमे हुए है। अपने कार्य से एक-दूसरे पर छाप छोड़कर मिशाल भी कायम की जा रही है। इसमें अलग-अलग रंग देखने का मिल रहे हैं।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रेमचंद्र नगर के
तत्वावधान में शहर के साथ जगह-जगह श्रीराम मंदिर समर्पण भाव से कार्यकर्ताओं का उत्साह से लगे हैं।
-----------
अक्षत, चित्र व पत्रक लेकर टोली के सदस्यों ने संपर्क किया। नगर कार्यवाह शैलेंद्र, सह कार्यवाह राजकुमार शर्मा, जयप्रकाशजी, अखिलेश्वर धर द्विवेदी, रमाशंकर गुप्ता, मूलचंद्र, अनुराग गुप्ता, गिरिजेश वर्मा, संजय श्रीवास्तव, आनंद त्रिपाठी , प्रवीण कुमार, दुर्गेश गांधी,इंद्रजीत पटवा, राजीव शुक्ला, कृष्ण मुरारी मिश्रा, यदुनंदन, जानेंद, शैलेन्द्र, उमेश सिंह, वीरेंद्र, हरिओम ,पदमा गुप्ता, सीमा, वंदना सहित अनेक स्वयंसेवक मौजूद रहे। सीमा माहेश्वरी, आराधना गुप्ता, शैलेंद्र बल्लभ पांडेय, श्रीप्रकाश मिश्रा, जयेंद्र श्रीवास्तव, वीरेंद्र मझवार, शंभू, राजेश शुक्ला, सुदीप पांडेय, उमेश सिंह तारकेश्वर वर्मा, शंकर वर्मा, विवेक मिश्रा, दिलीप गुप्ता सहित अनेक स्वयंसेवकों ने टोली के साथ संपर्क किया।आदि ने टोली के साथ अक्षत वितरण किया।