इदारये अदब इस्लामी हिंद के बैनर तले दो महान विभूतियों के जन्म दिवस पर कार्यक्रम हुआ आयोजित।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के सटे मोहम्मदअली शिक्षक के निजीआवास पर,मिर्ज़ा ग़ालिब,मौलाना मोहम्मदअली जौहर के जन्मदिन पर एक शेरो शाएरी काअदबी बैठक आयोजित किया गया,जिसमें शहर के प्रख्यात शायर,अदीब, कवि,गणमान्य व्यक्तगण उपस्थित हुए।इस मौके पर इन दोनों महान विभूतियों के विभिन्न पहलुओं पर जीवन वृतांत पर चर्चा की गई।इस मौके पर इसके सदर,मो कमरूजजमा कमर, सचिव,फहीम हैदर नदवी,प्रो शाफीअहमद,प्रो फारूक आजम,प्रो मोहसिनआलम, मौलाना हसन माविया नदवी, मो अली,सेवानिवृत टीचर,जाने आलम,अब्दुल खैर नश्तर, डॉक्टरआरआजम,डॉ जाकिर हुसैन जाकिर,जफर इमाम कादरी, इफ्तिखारअहमद वसी
अख्तर हुसैन अख्तर,डॉ एम आरिफ, अतहर हुसैनआजाद के अलावा विभिन्न स्तर के महानुभाव उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी शायरों,कवियों के साथ धन्यवाद ज्ञापन फहीम हैदर नदवी ने दिया।