तेज रफ्तार बाइक चालक ने खड़े गन्ना के ट्रैक्टर में मारी ठोकर,तीनों बाइक सवार की हुई मौत।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
बाइक पर सवार तीन युवक बड़ी तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे,इसी बीच अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़ी गन्ना से लदे ट्रैकटर में जबरदस्त ठोकर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही दो युवक की मौत हो गई,और तीसरा युवक अस्पताल ले जाने के क्रम में,इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।यह घटना मंगलपुर ब्रह्मस्थान गांव निवासी मृतकों में सुरेंद्र राय के 25 वर्षीय पुत्र,कन्हैया राय, मोतीलाल चौधरी के 26 वर्षीय पुत्र,बिट्टू चौधरी और चंद्रभान राय के 26 वर्षीय पुत्र,सुखल राय के रूप में की गई है। संवाददाता को मिली पूरी जानकारी के अनुसार,तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर रामपुर से घर लौट रहे थे,इसी दौरान दुर्घटना का शिकार हो गए,बताया जाता है कि तीनों बाइक से घूमने के लिए निकले हुए थे,घर वापसआने के दौरान एसएसबी 21 वाहिनी के समीप सड़क पर गन्ना लदा ट्रक खड़ा था,उसी में जाकर पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलती ही लौकरिया थाना के एसआई,उमेश रजक, गंभीर स्थिति में एक युवक को अस्पताल पहुंचाया,जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई,इस तरह से इस घटना में तीन युवक की मौत हो गई है।