घूस मांगने वाले सरकारी कर्मी को पकड़ने हेतु सरकार ने की मोबाइल नंबर जारी।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
सरकार ने भ्रष्टाचार से जुड़ी किसी तरह के शिकायत करने के लिए फोन नंबर जारी किए हैं,अगर किसी भी सरकारी कार्यालय में रिश्वत मांगने को लेकर,किसी सरकारी भवन निर्माण में हो रही गड़बड़ी और आय के ज्ञात श्रोत से अधिक की संपत्ति जमा करने वाले किसी स्तर के लोक सेवकों के बारे में भी शिकायत इन फोन नंबरों पर की जा सकती है। निगरानी विभाग के स्तर से संचालित होने वाले इस नंबर पर कॉल करने वाले अगर चाहेंगे तो उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत इस नंबरों को जनसामान्य के लिए जारी किया गया है। भ्रष्टाचार से जुड़ी चार तरह की शिकायतों की सूचना हेतु अलग-अलग नंबर,ईमेल जारी किए गए हैं।
कार्यालय-0612-2506253
मोo:-9434800122
पता-विशेष निगरानी इकाई,
5,दारोगा राय पथ,पटना-15.