Tranding
Tue, 29 Jul 2025 08:34 AM
धार्मिक / Jul 13, 2023

तहसीन मुस्तफा बने सीरत कमेटी के सदर।

शहरे इमाम ने कैबिनेट सीरत कमेटी को दिलाई शपथ।

हाफ़िज़ नियामत

मछलीशहर, जौनपुर, उत्तर प्रदेश।

स्थानीय नगर के मोहल्ला खानजादा वार्ड जामा मस्जिद के प्रांगण में आज सीरत कमेटी मछलीशहर द्वारा शपथ ग्रहण प्रोग्राम का आयोजन किया गया । जिसमें तहसीन मुस्तफा सदर सहित कैबिनेट मेंबरों को सरपरस्त और शहर इमाम मौलाना अबुल कलाम ने शपथ ग्रहण हलफ बरदारी दिलाई । बताते चलें कि बीते मार्च में सीरत कमेटी के चुनाव था।

उक्त चुनाव में सदर पद के लिए दो प्रत्याशी मैदान में थे एक राशिद खान दूसरे तहसीन मुस्तफा जिसमें दोनों प्रत्याशियों को 16 16 मत प्राप्त हुए थे । वोट बराबरी होने की वजह से आपसी सहमति से चुनाव टल गया । अभी चंद दिनों पहले सीरत कमेटी के सरपरस्त ने शूरा मेंबरों की मीटिंग कर बिना चुनाव किए आपसी सर्वसम्मति से दोनों प्रत्याशियों को दो दो साल का सदर मुनतखब किया । जिसमें पहले तहसीन मुस्तफा उर्फ गुड्डू को सदर सीरत कमेटी की जिम्मेदारी दी गई ।

आज शाम जामा मस्जिद के मैदान में सरपरस्त सीरत कमेटी हाजी इमरान ने तहसीन मुस्तफा को सदर की शपथ दिलाई और साथ में शहर इमाम मौलाना अबुल कलाम ने पूरे कैबिनेट को शपथ ग्रहण कराई ।

उक्त कमेटी के कैबिनेट में सदर तहसीन मुस्तफा, फिरोज अंसारी जनरल सेक्रेटरी, गुलनवाज अहमद सेक्रेटरी,मोहम्मद मुस्लिम खजांची,मास्टर रेहान ऑडिटर, प्रवक्ता औन मोहम्मद मुन्ना सहित 60 मेंबरों की कैबिनेट बनाई गई और इश्तियाक अहमद को कानूनी सलाहकार बनाया गया ।।

इस मौके पर पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि महमूद आलम, अकील अंसारी ,शमसुल इस्लाम, सैफुल इस्लाम, हाजी शब्बीर शमशी कल्लू खान,आरिफ अंसारी, इज़हार खान, एजाज खान, मेहदी हसन,हसन सलमानी,अब्दुल रहमान ऐडवोकेट सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।।

उक्त कार्यक्रम सरपरस्त सीरत कमेटी हाजी इमरान की अध्यक्षता में हूवा 

कार्यक्रम का संचालन मास्टर रेहान ने किया ।


Jr. Seraj Ahmad Quraishi
41

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap