रंगदारी व धोखाधड़ी का मामला हुआ उजागर,प्राथमिकी हुई दर्ज।
शहाबुद्दीनअहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के कालीबाग निवासी,प्रॉपर्टी डीलर ने फोन करके नगर थानाअध्यक्ष को बताया कि मुझसे 5 लाख की रंगदारी मांगी गई, प्रॉपर्टी डीलर,सनी कुमार नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप लगाया है कि नामजद लोगों ने जान से मारने की धमकी भी दी है। नगर थाना अध्यक्ष,राजीव कुमार ने संवाददाता को बताया कि कालीबाग वार्ड नंबर एक निवासी,सन्नी कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर बैरिया के हाट सरैया निवासी,विकास महतो उर्फ विक्की महतो,कालीबाग इमामबाड़ा निवासी,बबलू मियां,भोला बाबू कॉलोनी निवासी,राजकुमार महतो व एक फोन नंबर को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
दूसरी ओर एक दूसरे घटना में 7:50 लाख की धोखाधड़ी की भी प्राथमिकी दर्ज की हुई है।आरोप है कि ₹7,50 लाख लेकर जमीन नहीं देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।थानाध्यक्ष,राकेश कुमार भास्कर ने संवाददाता को बताया कि जगदीशपुर के हरिनगर बनहौरा बाजार निवासी, विजय कुमार पटेल केआवेदन पर मुफस्सिल थाना के बर्वत परश्राइन निवासी,रजनीश कुमार सिंह, बाल्मीकिनगर निवासी,संजय कुमार वर्मा,सहोदरा के नीरज चौबे को नामजदअभियुक्त बनाया गया है। इन दोनों प्राथमिकी दर्ज होने पर पुलिस कार्रवाई करना शुरू कर दिया है।इस तरह की घटना प्रतिदिन देखने और सुनने को मिल रही है,मगर पुलिस प्रशासन है कि मूकदर्शक बना रहता है,केवल प्राथमिकी दर्ज कर लेने से पीड़ित के समस्या का समाधान नहीं हो पाता है,बल्कि इसके लिए पुलिस प्रशासन को इस संबंध में कड़ी कार्रवाई करते हुएअपराधियों को पकड़ कर जेल की हवा खिलानी चाहिये।