Tranding
Sun, 27 Jul 2025 08:15 AM
अपराध / Jun 21, 2023

महाराजगंज के स‍िंदुर‍िया में मासूम के मुंह-आंख में तेजाब डाल बेरहमी से हत्‍या, घर के सामने मिली लाश।

आकाश रावत

स‍िंदुर‍िया, महराजगंज, उत्तर प्रदेश।

महाराजगंज के सिंदुरिया थाना क्षेत्र के पकड़ियार बुजुर्ग गांव में सात साल की मासूम के मुंह और आंख में तेजाब डालकर बेरहमी से उसकी हत्‍या कर दी गई। बालिका के शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ से जलने के साक्ष्य मिले हैं। घटना के बाद से इलाके में तनाव फैला हुआ है।

पकड़ियार बुजुर्ग गांव निवासी गिरिजेश गौड़ की सात वर्षीय बेटी प्रिया मंगलवार की सुबह रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गई थी। स्वजन उसकी काफी खोजबीन के बाद मंगलवार की देर रात सिंदुरिया थाने पहुंचे और वहां पर बालिका के गायब होने की गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दिया था, लेकिन कोई पता नहीं चला।बुधवार की सुबह गांव के ही मनीष नामक लड़के ने गिरिजेश के घर के सामने गली में प्रिया का शव देखकर शोर मचाया। जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। आनन-फानन सूचना पाकर मौके पर एसपी डा. कौस्तुभ, एएसपी आतिश कुमार सिंह स्वाट और एसओजी टीम के साथ पहुंच गए।फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर आस पास का नमूना एकत्र किया। मृतका की आंख, मुंह , कंठ तथा गला किसी ज्वलनशील पदार्थ (तेजाब) आदि से जला लग रहा है। पुलिस का मानना है कि उसकी हत्या के लिए ज्वलनशील पदार्थ का सहारा लिया गया है। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
68

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap