जिला में युवा उत्सव के आयोजन के साथ हुआ उद्घाटन।
ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
जिले में युवा के उत्थान,विकास उनके भविष्य को संवारने के लिए युवा उत्सव का आयोजन होना नितांतआवश्यक है,इससे युवाओं के अंदर कार्य क्षमता,अनुभव, कार्यकुशलता,आगे बढ़ने की क्षमता में बढ़ोतरी होती है। उक्त बातें,डॉक्टर मंजू चौधरी ने नेहरू युवा केंद्र द्वारा चाणक्य बी एड कॉलेज में आयोजित,जिला स्तरीय युवा उत्सव के उद्घाटन समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि युवा हमारे देश के भविष्य हैं, उनको आगे बढ़ाने में हम लोगों को सहयोग देना चाहिए,इससे हमारे देश के युवा पीढ़ी आगे बढ़ेंगे,साथ ही देश का भी विकास होगा। नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युवा उत्सव में युवाओं के नियोजन के लिए अलग-अलग तरह के काउंटर लगाए गए थे,जहां उनके कैरियर से संबंधित जानकारियां दी गई।
कुशल युवा कार्यक्रम की जानकारी बच्चों को दी गई। संस्था के निदेशक,ज्ञानेंद्र शरण, कोऑर्डिनेटर,सबा खानम ने युवाओं को कंप्यूटर शिक्षा,संवाद, कौशल,भाषा ज्ञान के बारे में प्रशिक्षण लेकर अपना भविष्य बनाने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केंद्र के जिला युवाअध्यक्ष,गुरप्रीत सिंह ने कहा कि युवाओं को इस तरह के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। मौके पर चाणक्य बी एड कॉलेज के निदेशक,प्रतीक एडविन शर्मा, एनवाईएस के सहायक,अमित कुमार सिंह, शुभम कुमार उपस्थित थे।