बेलभरिया गांव के सड़क पर लगे 17 पेड़ों की होगी नीलामी
चौक बाजार,महराजगंज,उत्तर प्रदेश
मिठौरा विकास खण्ड के ग्राम सभा बेलभरिया में स्थित चकमार्ग संख्या 786 पर वर्षो पूर्व लगे सत्रह पेडों की नीलामी की जाएगी ।उक्त जानकारी देते हुए हल्का लेखपाल अनुप्रिया चौरसिया ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर चौदह आम के पेड़,एक अमरूद व दो नीम के पेड़ों की नीलामी तहसील स्तर पर अतिशिघ्र आयोजित की जाएगी ।जिसमें ग्राम विकास अधिकारी,हल्का लेखपाल एवं तहसीलदार सदर की मौजूदगी में पेड़ों की नीलामी की जाएगी ।लेखपाल ने बताया कि चकरोड में उपरोक्त पेड़ लगे हैं जिस मार्ग को बनवाना जनहित के लिए अति आवश्यक है इसलिए नीलामी की जा रही है ।