बूथ जीतो,चुनाव जीतो की तर्ज पर आगामी विधानसभा का चुनाव लड़ेगी भाजपा
रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया, बिहार
भाजपा की बाराचट्टी विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक जिले के बाराचट्टी प्रखंड के शोभ बाजार स्थित नरेश यादव के आवास पर की गईl बैठक की अध्यक्षता पार्टी के विधानसभा स्तरीय संयोजक हेमराज प्रसाद वर्मा ने कीl बैठक में निर्णय लिया गया की 'बूथ जीतो, चुनाव जीतो' की तर्ज पर आगामी विधानसभा का चुनाव लड़ने का अभियान चलाया जाएगा lवहीं केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं का आम जनता तक पहुंचाने का निर्णय लिया गयाlबैठक में मौजूद प्रमुख लोगों में पार्टी के बाराचट्टी प्रखंड अध्यक्ष (दक्षिणी) अजय चंद्रवंशी, मोहनपुर प्रखंड के अध्यक्ष (दक्षिणी) विजय कुमार चौधरी, जितेंद्र कुमार, कामता सिंह, धनेश्वर साहू, संजय कुमार, अजीत सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे l