जिला के अल्पसंख्यक 2333 छात्राओं को 15- 15 हजार की प्रोत्साहन राशि मिलेगी।
भारत समाचार एजेंसी
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उच्चतर माध्यमिक पटना से प्रथम श्रेणी से उत्तीर्णे अल्पसंख्यक समुदाय के छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के रूप में 15 हजार का भुगतान किया जाएगा। मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत वर्ष 2025 में इंटर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्णे जिले के 2333 अल्पसंख्यक समुदाय के छात्राओ की सूची जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय को तदअनुरूप आवंटन के साथ प्राप्त हुआ है। इन सभी छात्राओं को प्रोत्साहन राशि का भुगतान सीएफएमएस के माध्यम से सीधा उनके आधार लिंक बैंक खाता में होगा योजनाओं के लाभ के लिए छात्राओं ने आवेदन जमा कर दिया है। मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना को लेकर सभी संबंधित विद्यालयों/ महाविद्यालय के छात्राओं की सूची उपलब्ध कराते हुए 20 दिनों के अंदर,छात्राओं का प्रवेश पत्र,अंक पत्र,आधार कार्ड,आवासीय प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर,आधार लिंक बैंक खाता पासबुक की सत्यापित छाया प्रति जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय बेतिया में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
जिलाअल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी,किशोर कुमार आनंद ने संवाददाता को बताया कि वर्ष 2025 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उच्चतर माध्यमिक पटना से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण और अल्पसंख्यक समुदाय की छात्राओं को 15 हजार प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
यह राशि 2333अल्पसंख्यक छात्राओं को जिला के अल्पसंख्यक कार्यालय के से मिलेगी।