Tranding
Sat, 26 Jul 2025 12:49 PM

शौचालय निर्माण में अनियमितता पर ग्राम प्रधान सहित दो सचिवों पर होगी एफआईआर की कार्यवाही

महराजगंज, उत्तर प्रदेश

महराजगंज जिले में शौचालय निर्माण में गंभीर अनियमितता सामने आने पर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने कड़ी कार्यवाही करते हुए पूर्व ग्राम प्रधान और सचिवों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया।

ग्राम पंचायत मदरहा ककटही में वित्तीय वर्ष 2015–20 के बीच शौचालय निर्माण में अनियमितता की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी को जांच अधिकारी नामित करते हुए ग्राम पंचायत में शौचालयों के सत्यापन का निर्देश दिया गया। जांच में 219 शौचालयों में 218 शौचालय मौके पर निर्मित नहीं पाए गए। जांच में पाया गया कि पूर्व ग्राम प्रधान और तत्कालीन सचिवों के मिलीभगत से कुल 2616000/– रुपए की धनराशि का दुरुपयोग किया गया।

जांच आख्या प्राप्त होने के उपरांत जिला पंचायत अधिकारी द्वारा नोटिस जारी करने के बावजूद कोई जवाब नहीं दिया गया। आज जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी सुश्री श्रेया मिश्रा द्वारा पूर्व ग्राम प्रधान नजरे आलम और तत्कालीन सचिव मिलिंद चौधरी व संतोष कुमार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने हेतु सहायक विकास अधिकारी (पं) लक्ष्मीपुर को आदेशित किया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा है कि शासकीय कार्यों में अनियमितता और भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। अगर कहीं भी भ्रष्टाचार में किसी अधिकारी/कर्मचारी की संलिप्तता पाई जाती है तो कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित किया जाएगा।

जिला पंचायत राज अधिकारी सुश्री श्रेया मिश्रा ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार एफआईआर दर्ज कराने हेतु सहायक विकास अधिकारी (पं) को निर्देशित किया गया है। साथ ही त्याकालीन सचिवों को निलम्बित करने की कार्यवाही भी की जा रही है।

Karunakar Ram Tripathi
10

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap