मियां साहब ने मोहर्रम त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन और सभी संगठनों का आभार व्यक्त किया।
भारत समाचार एजेंसी
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
मियाँ साहब के एतिहासिक इमामबाड़े में परम्परागत रुप से प्रयेक वर्ष सम्पन्न होने वाले बैरिक स्थापना से लेकर तीजे तक का कार्यक्रम आज 12 मोहर्रम को फातेहा ख्वानी के साथ सम्पन्न हुआ तथा इसी के साथ इस वर्ष के मोहर्रम के समस्त कार्यक्रम के सकुशल सम्पन्न होने के साथ ही मोहर्रम आयोजन 2025 के समाप्ति की घोषणा की गयी।
इस वर्ष मोहर्रम के समस्त कार्यक्रम, इमामबाड़ा इस्टेट की अनदूरीनी व्यवस्था, कदीमी रवायती जलूसो का संचलन मेले एव बाजार की व्यवस्था में लगे हुये इमामबाड़ा इस्टेट के तजुरबेकार पुराने सेवादारो के साथ ही नये सेवादारो का पुरा सहयोग रहा तथा समस्त कार्यक्रम सम्पन्न एवं संचालित कराने में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम, विद्युत विभाग, अग्निशमन विभाग, महिला पुलिस के साथ ही महानगर के समस्त सामाजिक संगठन जैसे नागरिक सुरक्षा कोर, मानवाधिकार संगठन के साथ ही महानगर के समस्त इमामबाड़ो एवं एमाम चौक के मोतवल्लियो अखाड़ो के उस्तादो तथा समस्त कार्यक्रम में सहयोगी की भुमिका में उपस्थित रहने वाले सम्भ्रांत नागरिको, महानगर के पार्षदो विशेष रुप से मियाँ बाजार के स्थानिय पार्षद समद गुफरान साजु द्वारा इमामबाड़ा इस्टेट में समस्त आवश्यक सुविधाओ को पूरी जिम्मेदारी के साथ समय से उपलब्ध कराने एवं इमामबाड़ा मोतवल्लियान कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद इरशाद अहमद तथा महासचिव हाजी सोहराब खान के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दल को इमामबाड़ा इस्टेट की तरफ से मियाँ साहब अदनान फर्रुख शाह तथा सैय्यद अयान अली शाह के द्वारा उन्के कृत की प्रशंसा करते हुए धन्यावाद ज्ञापित किया जाता हे।