Tranding
Thu, 24 Jul 2025 02:56 AM
राजनीति / May 15, 2025

सड़क हादसे में मृतक टीपू के परिजनों से मिले राजद समर्थक।

रिपोर्ट: विनोद विरोधी 

गया, बिहार।

जिले के बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत भलुआ पंचायत के युवा राजद अध्यक्ष टीपू कुमार के बीते दिनों एक सड़क हादसे में असामयिक निधन के बाद आज उनके परिजनों से राजद समर्थक मिलने पहुंचे।राजद समर्थकों ने इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया और पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की तथा जरूरत पड़ने पर हरसंभव मदद का भी आश्वासन दिये। इस मौके पर मौजूद राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष कृष्णदेव प्रसाद यादव उर्फ केडी यादव, जिला सचिव विनोद मांझी, जिला परिषद सदस्य अरविंद कुमार, प्रवक्ता बढन यादव, महासचिव सह पूर्व मुखिया महादेव प्रसाद यादव एवं पंचायत अध्यक्ष महेंद्र यादव मौजूद थे।उल्लेखनीय है कि बीते चार मई को जीटी रोड पर भलुआ पंचायत के पिपराही गांव निवासी व युवा राजद के पंचायत अध्यक्ष टीपू यादव की मौत सड़क हादसे में हो गया था।मृतक परिवार में उनकी विधवा एवं एक सात माह की बच्ची हैं, जो इस हादसे के बाद असहाय हो चुकी हैं।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
40

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap