अमनो अमान कायम रखने में मददगार बनें - मुफ्ती अख़्तर
सैय्यद फरहान अहमद
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
मुफ्ती-ए-शहर अख़्तर हुसैन मन्नानी ने कहा कि हज़रत सैयदना इमाम हुसैन व उनके साथियों ने बेमिसाल कुर्बानी पेश की। मुहर्रम हमें सब्र का पैग़ाम देता है। शरीअत के दायरे में रह कर इसाले सवाब करें। एक दूसरे की मदद करें। कर्बला के शहीदों की याद में कुरआन ख्वानी, फातिहा ख्वानी व दुआ ख्वानी करें। गरीबों व फकीरों की हाजत पूरी करें, उनको खिलाना पिलाना सवाब है। पौधा रोपण करें। पर्यावरण को हरा भरा करें। कर्बला के शहीदों की याद में महफ़िल का एहतमाम करें। नेकी की दावत आम करें। अमनो शांति कायम रखने में प्रशासन की मदद करें।