हथियार लहराने पर पुलिस ने आपत्तिजनक सामान किया जब्त, आरोपी फरार।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
आपसी विवाद में हथियार लहराने का मामला प्रकाश में आया है,सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक देसी कट्टा,एक खाली खोखा,एक जिंदा कारतूस और एक तलवार को जप्त किया है, कार्रवाई के दौरानआरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया,फिलहाल पुलिस मामले को दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है, घटना जिले के धनकूटटवा गांव की बताई गई है lशादी विवाह एवं अन्य अवसरों पर हथियार लहराने का मामला थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है,खासकर शादी ब्याह, आपसी जमीनी विवाद,वर्चस्व की लड़ाई,बर्थडे पार्टी एवं अन्यअवसरों पर हथियार लहराने ने का मामला नजर आता है,अपराधी घटनाओं को अंजाम देकर इस तरह की क्रियाकलाप करके लोगों को डरवाते हैं,साथ ही पुलिस कार्रवाई में चकमा देकर फरार हो जाते हैं lअपराधियों के दिल से पुलिस का डर निकल चुका है,ऐसे अपराधियों को पुलिस के द्वारा सजा भी नहीं मिलती है,जिससे उन लोगों का मनोबल बढ़ता जाता है,इस तरह की घटना करने पर आतुर रहते हैंl