Tranding
Sat, 26 Jul 2025 09:49 PM
अपराध / Jun 18, 2024

पुलिस ने मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी व गाली देने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

रिपोर्ट - धनंजय शर्मा 

बलिया, उत्तर प्रदेश।

पुलिस अधीक्षक बलिया देव रंजन वर्मा के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा क्षेत्राधिकारी नगर गौरव कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस को मिली महत्वपूर्ण सफलता।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 17.06.2024 को सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि एक व्यक्ति द्वारा भारत के मा0 प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी व गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी दी गयी है,जिससे दो समुदायों के मध्य वैमनस्यता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है, उपरोक्त प्रकरण का पुलिस अधीक्षक बलिया देव रंजन वर्मा द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुये अभियुक्त की पहचान कर उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया गया ।जिसके पश्चात् थाना कोतवाली पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विडियो की जांच में उक्त व्यक्ति की पहचान *मो0 अकबर उर्फ रंजन पुत्र मो0 कबीर निवासी राजेन्द्रनगर थाना कोतवाली जनपद बलिया* के रुप में की गयी तथा अभियुक्त के विरुद्द थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 296/2024 धारा 153-बी,504,506 भादवि0 एवं धारा 66F आईटी एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त की तलाश की जा रही थी ।

थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17.06.2024 को मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन बलिया के प्लेटफार्म नं0-1 के पास से अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्द नियमानुसार कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय बलिया भेज दिया गया।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
90

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap