Tranding
Sun, 27 Jul 2025 03:43 AM
अपराध / Jun 07, 2024

पत्रकार की हत्या के लिए दी गई थी 10 लाख रुपए की सुपारी प्रिंस ने।

एडवांस के रूप में 50 हजार मिले थे बदमाशों को।

*पत्रकार हत्या के मामले में दो दिन पूर्व पुलिस ने एक लाख रुपए के इनामिया प्रशांत सिंह उर्फ प्रिंस के मुठभेड़ के बाद अचानक हत्या और सुपारी के लेकर पुलिस ने किया नया मोड़ जिसमे प्रशांत उर्फ प्रिंस का नाम लाया जा रहा है प्रकाश,जिस पर उठ रहे है अब सवाल*

जौनपुर, उत्तर प्रदेश।

पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव हत्याकाण्ड का ईनामिया कूख्यात शूटर हत्या में प्रयोग की गयी चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार आरोपी बदमाश को पुलिस ने शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के इमरानगंज सबरहद मोड़ पर शूटरों द्वारा अपाचे मोटरसाइकिल का प्रयोग कर एक निजी न्यूज के पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव पुत्र स्व0 श्री योगेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव निवासी ग्राम सबरहद थाना शाहगंज जौनपुर की गोली मारकर हत्या की गयी थी

*इस मामले में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद अपराधिक षंड़यत्र करने वाले एवं अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया था*

पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव हत्या के मुख्य शूटर/गोली मारने वाला अपराध की दुनिया में पूर्वाचंल का अंतरप्रान्तीय कुख्यात अपराधी प्रशान्त सिंह उर्फ प्रिन्स सिहं पुत्र प्रेम नारायण सिहं निवासी ग्राम नेवादा ईश्वरी सिंह थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर को थाना खेतासराय क्षेत्र अन्तर्गत पुलिस मुठभेढ में घायल अवस्था में गिरफ्तार हुआ जिसकी अस्पताल में मृत्यु हो गयी। जिसके विरुद्ध हत्या, लूट, डकैती के 39 मामले दर्ज है। पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव हत्या के मामले में शूटर कुख्यात अपराधी प्रशान्त सिहं उर्फ प्रिन्स सिहं का सहयोगी गाडी चलाने वाला अपराधी नीतीश कुमार राय पुत्र सत्येन्द्र राय निवासी ग्राम बछउर थाना जियनपुर जिला आजमगढ़ चोरी की सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल जिससे घटना कारित की गयी थी के साथ दिनांक 7जून को समय 00.20 बजे घटनास्थल मलमल पुलिया आजमगढ रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से फर्जी नम्बर प्लेट की अपाचे मोटरसाइकिल जिसका चेचिस न. का 02 अंक मिटाया गया है चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल जो अक्टूबर वर्ष 2022 थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र से चोरी हुयी थी बरामद किया गया। चोरी की मोटरसाइकिल कूटरचित नम्बर प्लेट व चेचिस नम्बर मिटने के साथ सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 192/24 धारा 419/420/467/468/471/411 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त नितीश राय पुत्र सत्येन्द्र राय निवासी बच्छौर खुर्द रामगढ़ थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ उम्र 23 वर्ष दरियाफ्त पूछने पर बता रहा है कि साहब मुझे नशा करने की आदत है मैं अपराध की दुनिया में अपना नाम आगे बढाने के लिये इनामिया अपराधी शूटर प्रशान्त सिंह उर्फ प्रिंस पुत्र प्रेमनारायन सिंह निवासी नेवादा ईश्वरी सिंह सरायख्वाजा जौनपुर के साथ दोस्ती कर एक साथ अपराध करने लगा । साहब हाल ही में मैंने और प्रशान्त सिंह उर्फ प्रिंस ने दिनांक 13.05.2024 को इमरानगंज बाजार में पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या इसी गाडी से की थी , साहब मैं गाडी चला रहा था गाडी पर पीछे बैठे प्रशान्त सिंह जो दो 9 एमएम की पिस्टल लिये थे इमरानगंज सबरहद मोड पर गोली मारकर हत्या किए घटना के बाद हम लोग भाग गये। मुझे जानकारी मिली कि प्रशान्त सिंह उर्फ प्रिंस भैया की पुलिस मुठभेड में मृत्यु हो गयी है । मैं प्रशान्त सिंह उर्फ प्रिंस के घर मिलने जा रहा था कि रास्ते में आप लोगों द्वारा पकड लिया गया । साहब जिस पिस्टलों से हम लोगों ने पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या की थी वे पिस्टलें प्रशान्त सिंह उर्फ प्रिंस भैया के पास थीं। आशुतोष श्रीवास्तव के हत्या की सुपारी देने वाले के सम्बन्ध में पूछा गया तो बताया कि साहब हत्या की सुपारी प्रशान्त सिंह उर्फ प्रिंस भैया लेते थे मैं साथ में रहता था जब हम लोग हत्या करने आ रहे थे तो प्रशान्त सिंह उर्फ प्रिंस भैया ने हमें बताया था कि यह सुपारी जमीन प्लाटिंग को लेकर सिकन्दर आलम ने दिया है । सिकन्दर आलम से 10 लाख में हत्या की सुपारी तय हुयी थी जिसमें 50 हजार रूपया मुझे मिला था शेष पैसा बकाया था

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
50

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap