पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने वाला गिरफ्तार।
लखनऊ, उत्तर प्रदेश।
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने वाला गिरफ्तार ।
भारतीय नौसेना में पार्ट टाइम वर्कर का काम करने वाला राम सिंह गिरफ्तार।
गोरखपुर के रामसिंह को एटीएस मुख्यालय में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।
गोवा शिपयार्ड नेवल बेस में तैनाती के दौरान आईएसआई के हनीट्रैप फंसा था राम सिंह।
फेसबुक पर कीर्ति नाम की कथित महिला के संपर्क में आया था रामसिंह।
गोवा शिपयार्ड में नौसेना के युद्ध जहाज में इंसुलेशन लगाने का काम करता था राम सिंह।
गोवा शिपयार्ड में आईएनएस विक्रमादित्य ,आईएनएस विक्रांत आदि युद्धक जहाज़ आते थे।
राम सिंह ने पाकिस्तानी एजेंट को भारतीय नौसेना के युद्धक जहाजों की फोटो भेजी थी।
इसके एवज में राम सिंह के बैंक खातों में काफी रकम जमा करवाई गई थी ।
पाकिस्तानी एजेंट के कहने पर राम सिंह ने कुछ रकम आईएसआई एजेंटों के बैंक खातों में भी ट्रांसफर की थी।