चीनी मिल में मजदूर के सर पर लोहा का पाइप गिरने से हुई मौत।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
चीनी मिल में काम कर रहे एक मजदूर,प्रदीप सिंह,उम्र 26वर्ष के सर पर लोहा का पाइप गिरने से मौत हो गई।घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि रामनगर चीनी मिल में 10:00 बजे रात को एक मजदूर का काम करने के दौरान ऐसी घटना घटी है।प्रदीप कुमार का इलाज स्थानीयअस्पताल में कराने के बाद जीएमसीएच में लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।जीएमसीएच अस्पताल के चौकी प्रभारी, पंकज कुमार सिंह ने संवाददाता को बताया कि उत्तरप्रदेश के सहारनपुर के चंदेलकोली थाना क्षेत्र के खाजाअहमदपुर गांव निवासी,
सुरेंद्र सिंह के पुत्र प्रदीप सिंह को रामनगर चीनी मिल में ही गंभीर रूप से जख्मी होने के बाद रात में अस्पताल लाया गया,जहां पहुंचने के पहले ही उसकी मौत हो गई थी।परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।