मुख्यमंत्री महिला उधमी योजना के तहत आठ जीविका दीदीयों को मिला वाहन।
जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी
ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब की रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर, बिहार।
बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना जीविका से जुड़ी महिलाओं को मुख्यमंत्री महिला उधमी योजना के तहत आठ गाड़ियां दी गई। जिसको जिलाधिकारी प्रणव कुमार में बुधवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन गाड़ियों का प्रयोग बैक कलस्टर से जुड़ी सैकड़ों महिलाओं को प्रतिदिन फैक्ट्री ले जाने और ले आने में इस्तेमाल किया जाएगा। जिन से समय से बैक कलस्टर में काम करने वाली जीविका दीदियों को आने जाने में सहूलियत होगी। विदित हो कि मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना के तहत 39 जीविका समूह से जुड़ी दीदियों को दस लाख रुपये दिए गए हैं। जिसकी मदद से बैग बनाने का मशीन और सेटअप तैयार किया गया है ।जहां पर करीब 900 से ज्यादा जीविका समूह से जुड़ी हुई महिलाएं बैग बनाने का काम कर रही हैं। इनके लिए ही नजदीकी गांव से बैक कलेक्टर आने जाने के लिए 25 वाहनों का प्रयोग किया जाना है ।जिनमें 8 को बुधवार को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने रवाना किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, वरीय उप समाहर्ता सारा अशरफ, नगर आयुक्त,डीआरडीए डायरेक्टर, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका अनिशा, डीपीआरओ, एलडीएम,जीएम डीआईसी के साथ ही जीविका की ओर से संचार प्रबंधक राजीव रंजन, अधिप्राप्ति प्रबंधक आनंद शंकर, दिव्या चौरसिया, अभिषेक श्रीवास्तव, सौरभ कुमार के साथ सरिता कुमारी, प्रिया रानी, आशा कुमारी, अमृता कुमारी सहित कई वाहन स्वामी भी उपस्थित थी।