प्रधानमंत्री के पटना में रोड शो पर कांग्रेस ने उठाया सवाल।
कहा-आम जनजीवन होगा प्रभावित।
रिपोर्ट:विनोद विरोधी
गया, बिहार।
बिहार में अभी तक दर्जनों चुनावी सभा कर चुके देश के प्रधानमंत्री अब 12 मई को पटना में रोड शो कर वोट मांगने के कार्यक्रम के चलते फुटपाथी दुकानें, गरीबो के झोपड़ियां को स्थानीय प्रशासन द्वारा उजाड़ने तथा कल सभी प्रमुख रास्ते को बंद करने से आम जनजीवन प्रभावित होगा।बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू ने कहा कि तीन चरणों के चुनाव सम्पन्न होने के बाद भाजपा गठबंधन की करारी हार को देखते हुए प्रधानमंत्री घबराए, बौखलाए और तरह-तरह के तथ्यहीन भाषण देकर देशवासियों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।खास कर राजनीतिक रूप से देश के सबसे उर्वरा भूमि बिहार में कई चुनावी सभाएं करने के बाद भी जब मतदाताओं पर कोई असर नहीं पड़ा, तो अब वे पटना की सड़कों पर उतरे हैं।जिससे भाजपा गठबंधन को फायदा नहीं बल्कि और नुकसान होगा। उनके रोड शो कार्यक्रम के चलते हज़ारों फुटपाथ दुकानदारों को उजाड़ा गया,उनके पेट पर लात मारा गया, आमजन को आवागमन बंद करने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को मोदी सरकार विगत दस वर्षो से केवल ठगने का काम करते आ रही है। बिहार को ना तो विशेष राज्य का दर्जा मिला ,ना ही विशेष पैकेज। बिहार के सबसे प्राचीन एवं प्रतिष्ठित पटना विश्वविद्यालय को अभी तक केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा नहीं दिया गया। बिहार- झारखंड के एक मात्र सीडीए पटना , जिसकी स्थापना देश रत्न प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के प्रयास से हुआ था, उसे भी धीरे-धीरे यहां से दूसरे राज्य में स्थानांतरित किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के रोड शो में करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाए जा रहे हैं। रोड शो के रास्ते में पड़ने वाले घरों में ज़बर्दस्ती फूल माला देकर प्रधानमंत्री के स्वागत हेतु हिदायत दी जा रही है। इस मौके पर दल के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।