Tranding
Mon, 28 Jul 2025 03:41 AM
धार्मिक / Mar 24, 2024

नेक राह पर चलने का मौका देता है रमज़ान - हाफिज रहमत

सैय्यद फरहान अहमद 

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफ़रा बाजार के इमाम हाफिज रहमत अली निजामी ने कहा कि आज हम एक ऐसे दौर से गुज़र रहे हैं जहां इंसानियत दम तोड़ती नज़र आ रही है लोगों पर खुदगर्ज़ी हावी होती जा रही है ऐसे में रमज़ान खुद की खामियों को दूर कर नेक राह पर चलने का मौका देता है। रमज़ान में चाहे दीन हो या फिर दुनिया दोनों संवरती है। रोज़ेदार अपनी आदतों की विपरीत अल्लाह के हुक्म का पूरी तरह पाबंद हो जाता है। समय पर सहरी और इफ्तार करता है। अल्लाह को राज़ी करने के लिए रोज़े की हालत में भूख और प्यास बर्दाश्त करना मुसलमानों को सब्र सिखाता है। इंसान जब भूखा प्यासा होता है तो उसका नफ़्स सुस्त और कमज़ोर होकर गुनाहों से बचा रहता है। उसे इबादत में लुत्फ आने लगता है। जब अल्लाह की बारगाह में इबादत कुबूल होती है तो बंदों की दुआ भी कुबूल होने लगती है। रोज़े की हालत में अपने शरीर के हर हिस्से जैसे आँख, जुबान, कान और दिल की हिफाज़त करता है। रमज़ान बंदों को अच्छाई का अभ्यास कराता है, ताकि ग्यारह माह भी इसी तरह गुजर जाए।


Jr. Seraj Ahmad Quraishi
41

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap