भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया की कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं ने की पिटाई।
नोएडा, उत्तर प्रदेश।
न्यायालय में वकीलों की हड़ताल चल रही थी। किसी मामले में भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया जब परिसर में दाखिल हुए तो वकीलों ने उनसे आज हड़ताल बताते हुए कोर्ट में ना दाखिल होने की अपील की। लेकिन भाजपा के गौरव भाटिया ने न्यायिक कार्य से विरत रहने वाले अधिवक्ता साथियों को रूलिंग का हवाला देने लगे तभी मौजूद वकीलों का पारा चढ़ गया और गौरव भाटिया के साथ झड़प शुरू हो गई और देखते देखते वकीलों के समूह ने गौरव भाटिया की पिटाई कर दी। जिसके बाद पुलिस के बीच बचाव करने के बाद पुलिस ने किसी तरह उनको परिसर से बाहर ले जाया गया जिसके बाद वह अपनी गाड़ी में बैठ कर निकल गये।