Tranding
Sun, 27 Jul 2025 06:27 PM
अपराध / Mar 15, 2024

शादीशुदा प्रेमिका ने कोर्ट मैरिज की जिद की तो प्रेमी ने गर्लफ्रेंड की गर्दन धड से अलग कर तेज़ाब डाला।

अब क़ातिल प्रेमी सहित 3 पकडे गए।

बिजनौर, उत्तर प्रदेश।

शादीशुदा 3 बच्चो की मां गर्लफ्रेंड ने प्रेमी से शादी की जिद की तो प्रेमी ने अपने पिता और 4 रिश्तेदारो के साथ मिलकर प्रेमिका पूनम की गर्दन काटकर उसका क़त्ल कर दिया। पहचान छिपाने के लिए गर्दन धड से अलग करके लाश को तेज़ाब मे डाल दिया था। लाश नदी से बरामद हुई थी।पुलिस ने प्रेमी रोहताश, उसके पिता रघुवीर और मौसेरे भाई होरी सिंह को अरेस्ट किया है। प्रेमी रोहताश के भी 3 बच्चे है। रोहताश ने कहा " पूनम को ना मारता तो वह उसे रेप केस मे जेल भिजवा देती.. यही धमकी वह बार बार देती थी.. इसलिए उसे मारना पड़ा "…

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
61

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap