मृतक बिट्टू वाल्मीकि के हत्यारो की जमानत अर्जी खारिज हो जाने मिठाई वितरण।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
कचहरी परिसर कानपुर नगर में मृतक बिट्टू वाल्मीकि न्यायिक संघर्ष मोर्चा के समस्त पदाधिकारियो की अति आवश्यक बैठक संपन्न हुई प्रमुख रूप से कमल एडवोकेट एवं नवीन सेन एडवोकेट द्वारा मृतक के बिट्टू वाल्मीकि न्यायिक प्रक्रिया में न्यायालय में अभियुक्तों के पक्षकार वकील ने पुरजोर प्रयास किया की बिट्टू वाल्मीकि की हत्या एक्सीडेंट से हुई है बिट्टू को किसी ने नहीं मारा साजिश के तहत अभियुक्तों को फंसाया जा रहा हैlमृतक बिट्टू वाल्मीकि के पक्षकार कमल एडवोकेट एवं नवीन सेन एडवोकेट ने लंबी बहस कर बिट्टू वाल्मीकि की हत्या अभियुक्तो द्वारा सिद्ध कर हत्या अभियुक्त ओम प्रकाश शुक्ल व शिवा शर्मा की जमानत अर्जी खारिज करायी ।इसलिए पीड़ित परिवार से मृतक के पुत्र सूरज एवं मृतक बिट्टू वाल्मीकि न्यायिक संघर्ष मोर्चा के संघर्षरत साथियों ने कमल एडवोकेट व नवीन सेन एडवोकेट जी को माल्या अर्पण कर मिष्ठान वितरण कर सम्मानित किया गया|प्रमुख रूप से सुनील राजदान विनोद खोटे, डब्लू वाल्मीकि ,मूल चंद, राम प्रकाश भारती, बृजमोहन छोटे, नरेश पाल, किशन टेकला,बउवा वाल्मीकि, राजकमल वाल्मीकि,भोला हजारिया, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहेl