Tranding
Tue, 29 Jul 2025 08:37 AM
धार्मिक / Nov 25, 2023

जयपुर के करबला में जुटेंगे इस्लामिक स्कॉलर्स।

सुन्नी दावते इस्लामी का राष्ट्रीय इज्तेमा।

प्रदेश प्रभारी वसीम अकरम

जयपुर, राजस्थान।

राजधानी के कर्बला मैदान में 26 नवंबर, रविवार को देश भर के इस्लामिक स्कॉलर्स, सूफी इस्लामी विद्वान एवं वरिष्ठ जन बड़ी संख्या में जुटेंगे। सुन्नी दावत-ए-इस्लामी के एक दिवसीय इज्तेमा (अधिवेशन) में शिक्षा, समाज, धर्म सहित विभिन्न विषयों पर विषय विशेषज्ञ रविवार को दोपहर 3:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक करबला में आयोजित इस राष्ट्रीय अधिवेशन में सुन्नी दावते इस्लामी के मौलाना मोहम्मद शाकिर अली साहब, जामिआतुल अशरफिया मुबारकपुर के मुफ्ती निजामुद्दीन साहब, रूकने शूरा सुन्नी दावत-ए-इस्लामी मुंबई के कारी रिजवान साहब, सुन्नी दावते इस्लामी मालेगांव के मौलाना सय्यद अमीनुल कादरी साहब विभिन्न विषयों पर जनसमूह को संबोधित करेंगे। वहीं अधिवेशन की सरपरस्ती मुफ्ती अहले सुन्नत शहर जयपुर के मुफ्ती अब्दुस्सत्तार साहब करेंगे।

   कार्यक्रम संयोजक मौलाना सैयद मोहम्मद कादरी एवं सहसंयोजक शेख नासिरुद्दीन ने बताया कि अधिवेशन में महिलाओं के बैठने की व्यवस्था अलग से होगी। अधिवेशन में मुफ्ती, कारी, हाफिज, मौलवी हजरात सहित विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ अपने व्याख्यान देंगे। तैमूर रफअत, जुनैद रफअत नआत शरीफ पढेंगे। अधिवेशन में मदरसा दारुल उलूम नूरी सुन्नी सेंटर पहाडगंज, सूरजपोल जयपुर से फारिगीन हाफिज व मौलवी हजरात की निजामुद्दीन साहब के मुबारक हाथों से दस्तारबंदी कर सम्मानित किया जाएगा। लड़कियों का इदारा जामिया आयशा सिद्दीका लिल बनात की चार बच्चियों को रिदा ए फजीलत उढाई जाएगी।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
59

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap