गौसे आज़म फाउंडेशन मुहर्रम में करेगा समाजसेवा।
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
गौसे आज़म फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष समीर अली ने बताया कि मुहर्रम की पहली तारीख को इस्लाम धर्म के दूसरे खलीफा अमीरुल मोमिनीन हज़रत सैयदना उमर रदियल्लाहु अन्हु का शहादत दिवस अदब व एहतराम के साथ मनाया जाएगा। मुहर्रम के दस दिन हज़रत सैयदना इमाम हुसैन रदियल्लाहु अन्हु व कर्बला के शहीदों की याद में पौधारोपण, फल-लंगर वितरण, लस्सी-शर्बत वितरण किया जाएगा। रहमतनगर में दस दिनों के लिए पानी का स्टाल लगाया जाएगा। नौ मुहर्रम को सामूहिक रोजा इफ्तार होगा। मुतवल्लियों का स्वागत भी किया जाएगा।