छोटे काजीपुर में गुलजारे मिल्लत का खिताब मंगलवार को।
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
छोटे काजीपुर गौसिया जामा मस्जिद के पास मंगलवार 18 जुलाई को रात नौ बजे से 'इस्लाहे ईमान व अकाइद' नाम से जलसा होगा। जिसमें मसौली शरीफ दरगाह के सज्जादानशी मशहूर धर्मगुरु सैयद शाह गुलजार इस्माईल वास्ती 'गुलजारे मिल्लत' अवाम को संबोधित करेंगे। इसके अलावा बस्ती के मुफ्ती मो. अख्तर हुसैन अलीमी, घोसी के मुफ्ती रिजवान अहमद शरीफी, मुंबई के मुफ्ती जमालुद्दीन नूरी की भी तकरीर होगी। नात शरीफ बनारस के अहमद रजा व कानपुर के मो. सैफ रजा पेश करेंगे। यह जानकारी मुफ्ती मेराज अहमद कादरी व मौलाना मोहम्मद अहमद निजामी ने दी है।