पहली मुहर्रम से मस्जिद व घरों में बयां होगी कर्बला की दास्तां।
सैय्यद फरहान अहमद
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
मुहर्रम इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना है। जो चांद के दीदार के साथ आने वाले इस बुधवार या गुरुवार से शुरू होगा। हज़रत सैयदना इमाम हुसैन रदियल्लाहु अन्हु व उनके साथियों की याद में मस्जिद व घरों में ‘जिक्रे शहीद-ए-कर्बला’ महफिल पहली मुहर्रम से शुरू होगी जिसका सिलसिला दसवीं मुहर्रम तक जारी रहेगा। ताजिया बनाने के काम में तेजी आ गई है। इमाम चौकों की साफ-सफाई जारी है।