चेक बाउंस के मामले में भाजपा विधायक,रश्मि वर्मा पर प्राथमिकी हुई दर्ज।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
नरकटियागंज की भाजपा विधायक,रश्मि वर्मा पर नगर थाने में 10 लाख के चेक बाउंस के मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई है।शहर के अगरवा मोहल्ले के संजय सारंगपुरी की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है।नगर इंस्पेक्टर, विश्वमोहन चौधरी ने संवाददाता को बताया कि शिकायतकर्ता के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। इस मामले में रश्मि वर्मा ने कहा कि मुझ पर किसी तरह का केस हुआ है,यह मुझे मालूम नहीं है,अगर किसी ने मुझ पर केस किया भी है तो वहअपनी पब्लिसिटी के लिए किया होगा। यह मामला अब पुलिस जांच में है,जांच उपरांत वस्तु स्थिति सामने आएगी, अगर किसी कारणवश यह आरोप सही पाया जाता है तो ऐसे विधायकों पर न्याय संगत कार्यवाही होनी चाहिए,आरोप लगाने वाले को भी न्याय मिलनी चाहिए,अगर किसी कारणवश आरोप गलत पाया जाता है तो आरोप लगाने वाले को भी न्याय के साथ उचित सजा मिलनी चाहिए,तभी जाकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर खत्म होगा।