कच्चे मकान की दीवार में दबे मासूम भाई-बहन, 3 वर्ष के मासूम की मौत।
महोबा, उत्तर प्रदेश।
महोबा में रास्ते से जा रहे मासूम भाई-बहन पर कच्चे मकान की दीवार गिरने से हादसा हो गया। दीवार में दबकर 3 वर्ष के मासूम की मौत हो गई जबकि 6 वर्ष की उसकी बहन गंभीर रूप से घायल है। जिसका प्राथमिक उपचार होने के बाद डॉक्टर द्वारा उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। इस हादसे के बाद से इलाके में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर तहसीलदार सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची है और घटनास्थल का जायजा लिया।
दरअसल आपको बता दें कि महोबा में रुक-रुक कर हो रही बारिश का असर कच्चे मकानों में देखने को मिल रहा है। जिससे हादसे भी घटित हो रहे हैं। जनपद के चरखारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जतौरा गांव में भी कच्चा मकान की दीवार गिर जाने से हादसा हुआ है। बताया जाता है कि जतौरा में रहने वाले राजकुमार का 3 वर्षीय पुत्र राज अपनी 6 वर्षीय बहन दिव्या के साथ गांव में ही संचालित एक दुकान से चॉकलेट लेने जा रहे थे। बताया जाता है कि गांव के सरजू प्रसाद की मकान की अचानक दीवार ढह गई और दोनों मासूम उस दीवार के नीचे दब गए। हादसा होते देख ग्रामीणों में भगदड़ मच गई। बा मुश्किल दोनों को मलबे से बाहर निकाला गया और अस्पताल लेकर पहुंचे जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी में 3 वर्ष के राज को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि मासूम दिव्या की हालत बेहद नाजुक होने के चलते उसे हायर सेंटर झांसी रिफर कर दिया गया है। इस हादसे से परिवार सदमे में हैं। बताया जाता है कि राजकुमार के दो पुत्र और एक पुत्री है। सबसे बड़ा पुत्र 9 वर्ष का अंशू है जबकि मृतक राज सबसे छोटा पुत्र था। सूचना मिलते ही तहसीलदार कृष्ण राज सिंह कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लेते हुए हर मदद का भरोसा परिवार को दिया है।